सीजफायर से राहत पर चौकसी बरकरार
Saharanpur News - सहारनपुर में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच सुरक्षा की दृष्टि से 34 जगहों पर मॉकड्रिल की गई। सायरन बजते ही रेड अलर्ट जारी किया गया, जिससे नागरिकों ने अपने वाहन रोके और लाइटें बंद कीं। नागरिक...

सहारनपुर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सुरक्षा की दृष्टि में सरसावा सहित महानगर 34 जगहों पर मॉकड्रिल हुई। दुश्मन देश की तरफ की हमला होने की स्थिति बचाव के लिए नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों सहित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को जागरूक किया। इसके तहत सायरन बजते ही रेड अलर्ट जारी किया गया, जिससे जिंदगी रफ्तार थम गई। चालकों ने अपने वाहन रोक दिए और लाइटें बंद कर दी। इसी तरह कारोबारियों ने दुकानों और नागरिकों ने घरों की लाइटें बंद कर दी। नागरिक सुरक्षा कोर की ओर आयोजित की गई मॉकड्रिल में नागिरकों ने पुलिस-प्रशासन का सहयोग किया।
दरअसल, भारत-पाकिस्तान बीच चल रहे तनाव और हमले के मद्देनजर नागरिक सुरक्षा कोर की ओर शनिवार की शाम मॉकड्रिल का आयोजन किया। महानगर में नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों की मौजूदगी में घंटाघर, रेलवे स्टेशन, श्री हरि मंदिर आवास-विकास क्षेत्र, हकीकतनगर चौक, खाताखेड़ी गोल कोठी, बेहट अड्डे, निर्यात निगम पुलिस चौकी क्षेत्र, नवाबगंज चौक, कुतुबशेर चौक, श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर रोड, तोता चौक, नुमाइश कैंप के भारत माता चौक, स्टार पेपर मिल, आईटीसी मार्ग पर मॉकड्रिल की गई। इसके अलावा नगर निगम द्वारा 20 जगहों पर महानगर में लगाए गए लाउडस्पीकर के माध्यम से भी बचाव का अभ्यास किया। इसके तहत नवाबगंज, पुरानी चुंगी, विश्वकर्मा चौक, कोतवाली सदर बाजार तिराहा, जिला अस्पताल चौक, देहरादून चौक, अंबाला रोड, अग्रसैन चौक, चौक फव्वारा, भगत सिंह चौक, सिविल लाइन तिराहा, हसनपुर चौक, मंडी समिति तिराहा, कुतुबशेर चौक, कल्पना तिराहा, कलक्ट्रेट तिराहा, सब्जी मंडी, दर्पण टॉकिज चौक भी मॉकड्रिल की गई। इन सभी जगहों पर नागिरक सुरक्षा कोर के वार्डन और पुलिसकर्मी तैनात रहे। ----- दो बार बजा सायरन, किया जागरूक सहारनपुर। महानगर में 6:30 बजे सायरन बजते ही रेड अलर्ट जारी किया गया। घंटाघर पर वाहनों की रफ्तार थम गई। कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठानों और नागरिकों ने घरों की लाइटें बंद कर दी। इसी तरह नागरिक सुरक्षा कोर की ओर चिह्नित किए 34 जगहों पर भी लोगों ने अपने वाहन रोक दिए। मोहल्लों में भी व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। इसके साथ ही लोगों ने घरों की लाइटें बंद की। शाम 6:45 बजे खतरा टलने की स्थिति में ग्रीन सिग्नल जारी करते हुए सायरन बजा। इसके पश्चात इन इलाकों में चहल-कदमी बढ़ गई। रेड अलर्ट के दौरान सायरन की आवाज अप-डाउन होती रही, लेकिन खतरा टलने की स्थिति सायरन पूरी तरह बजता रहा। नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों ने लाउडस्पीकर के माध्यम रेड और ग्रीन अलर्ट होने पर किस तरह का सायरन बजता है। इसकी जानकारी भी लोगों को दी। कुल मिलाकर सभी जगहों पर नागरिकों, कारोबारियों, समाजसेवियों ने नागरिक सुरक्षा कोर और पुलिस-प्रशासन का सहयोग किया। ---- एक बार को लगा हो गया हमला सहारनपुर। मॉक ड्रिल के दौरान जब अचानक सायरन बजाया गया तो सड़कों पर लोगों को लगा कि पाकिस्तान की ओर से हमला हो गया है। इसको लेकर लोगों ने जागरूकता दिखाई। नागरिकों ने जहां अपने वाहन रोककर लाइटें बंद कर दी। वहीं, कारोबारियों ने दुकानों और नागरिकों घरों की बिजली बंद कर दी। मॉकड्रिल पूरी होने पर नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों ने लोगों को बताया कि यह सिर्फ हमला होने की स्थिति में सावधानी बरतने को रिहर्सल किया है। इसके पश्चात लोगों ने राहत की सांस ली। खासकर घंटाघर पर लोग हमले को लेकर गंभीर नजर आए। ------ कई इलाकों में लगा जाम, फोर्स रही तैनात सहारनपुर। मॉक ड्रिल खत्म होने के बाद घंटाघर सहित कई इलाकों पर जाम की स्थिति बन गई। महानगर में अंबाला रोड, देहरादून रोड, रेलवे रोड, कोर्ट रोड, नेहरू मार्केट मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसको यातायात पुलिस ने सुचारू कराया है। वहीं, मॉक ड्रिल के लिए चिंहित किए गए इलाकों में पुलिस-फोर्स भी तैनात रही। ------ यह रहे मौजूद सहारनपुर। घंटाघर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, सीओ अशोक सिसौदिया, नगर कोतवाली इंस्पेक्टर सुनील नागर, चीफ वार्डन राकेश कुमार जैन, ऋषभ अग्रवाल सहित सिविल डिफेंस के वार्डन मौजूद रहे। इसी तरह श्री हरी मंदिर आवास क्षेत्र में अमित जैन, हकीकतनगर चौक पर सूर्यकांत राणा, खाताखेड़ी में सरफराज खान, बेहट अड्डे पर अमित सिंघल, निर्यात निगम चौकी मोहम्मद शहजाद, नवाबगंज चौक पर मोहम्मद अहमद, कुतुबशेर चौक पर खालिद सिद्दीकी, तौता चौक पर अवनेंद्र कुमार, भारत माता चौक पर सहीराम, सरसावा में देशबंधु, स्टार पेपर मिल में संजीव शर्मा, आईटीसी में रोन्नी, रेलवे स्टेशन पर इंद्रजीत सहित अनेक वार्डन मौजूद रहे। ----- वर्जन:- हमले की स्थिति में बचाव के लिए लोगों को मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया है। इसमें नागरिकों और व्यापारियों का पूरा सहयोग मिला है।--रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व --------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।