सभासदों ने साप्ताहिक पैठ लगाने की मांग उठाई
Saharanpur News - देवबंद नगर पालिका बोर्ड के सभासदों ने डीएम को ज्ञापन देकर रामलीला ग्राउंड में साप्ताहिक पैठ को पुनः लगाने की मांग की। मंदिर समिति की घोषणा के खिलाफ उन्होंने जनहित में बाजार लगाने की जरूरत बताई, जिससे...

देवबंद नगर पालिका बोर्ड के सभासदों ने सहारनपुर पहुंच डीएम संबोधित ज्ञापन में 1954 के पालिका बाईलाज से अवगत कराया। सभासदों ने रामलीला ग्राउंड में साप्ताहिक पैठ रोके जाने का विरोध करते हुए जनहित में पुन: लगवाने की मांग की। बच्चों के विवाद के चलते रामलीला ग्राउंड में स्थित श्री बाला जी धाम मंदिर के सेवादारों से मारपीट प्रकरण के चलते 23 अप्रैल को मंदिर समति द्वारा नगर पालिका परिषद की साप्ताहिक पैठ नहीं लगने देने की घोषणा का विरोध जताया। कहा कि पालिका द्वारा उक्त पैठ में दुकानदारों से जाब्ते के तौर पर उनके द्वारा थले लगाए जाने पर निर्धारित फीस भी वसूली जाती है। ऐसे में यदि उक्त ग्राउंड में पैठ नहीं लगने दी जाएगी तो जहां नगरपालिका को आय का नुकसान होगा। वहीं गरीब दुकानदारों और गरीब ग्राहकों को भी नुकसान होगा। बताया कि मंदिर समिति द्वारा 23 अप्रैल को उक्त सरकारी ग्राउंड में मंदिर समिति की घोषणा के अनुसार प्रत्येक बुधवार को धार्मिक आयोजन किया जाएगा और साप्ताहिक पैठ नहीं लगने दी जाएगी, जिसका असर गरीब दुकानदारों और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा। उन्होंने ज्ञापन में डीएम से मांग करते हुए कहा कि नगर पालिका प्रबंधन के तत्वावधान में लगने वाली साप्ताहिक पैठ को जनहित में लगाए जाता रहना चाहिए। सभासद शाहिद हसन, मो. ओसाफ सिद्दीकी, वाजिद मलिक, अख्तर अंसारी, रिहाना शराफत, गुलनाज फात्मा, शाहिन, अफशा लियाकत और बिल्किस सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।