National Ambedkar Equality Conference Organized in Tripura with Dignitaries बाबा साहेब के अमूल्य कार्य किए जाते रहेंगे हमेशा याद, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsNational Ambedkar Equality Conference Organized in Tripura with Dignitaries

बाबा साहेब के अमूल्य कार्य किए जाते रहेंगे हमेशा याद

Saharanpur News - नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में राष्ट्रीय आंबेडकर समता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला। उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 30 April 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
बाबा साहेब के अमूल्य कार्य किए जाते रहेंगे हमेशा याद

नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में राष्ट्रीय आंबेडकर समता सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला। सोमवार देर शाम राष्ट्रीय आंबेडकर समता सम्मेलन का का उद्घाटन बसपा जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह, जिला संयोजक सुशील जायसवाल, उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, सतेंद्र गौतम एड., पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, सभासद सुधा गांधी, और अजय गांधी ने फीता काटकर किया। इस दौरान बुद्ध वंदना भारतीय बौद्ध महासभा के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बौद्धाचार्य और महासचिव सुमित बौद्धाचार्य ने की। बसपा जिलाध्यक्ष जगपाल दास, कार्यक्रम संयोजक भारतीय खाद्य निगम के सदस्य शिवकुमार और सहसंयोजक अजय गांधी व सैनपुर के प्रधान सुभाष ने सभी का आभार जताया। इस दौरान अजय पालीवाल, अतुल पालीवाल, अविनाश खेवडिय़ा, अजीत सिंह बाबरे, कमल खन्ना, कैलाश, दीपक बौद्ध और राजपाल कर्णवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।