डेंगू से बचाव को जागरूकता की आवश्यकता: डॉक्टर सुधीर
Saharanpur News - सरसावा पिलखनी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को नेशनल डेंगू दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर राठी ने की। मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र वोहरा ने डेंगू के बारे में...

सरसावा पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को नेशनल डेंगू दिवस मनाया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभाग में कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर राठी ने दीप प्रज्जवलित कर की। मेडिसन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र वोहरा ने मरीजो केनेशनल डेंगू दिवस मनाया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभाग में कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर राठी ने दीप प्रज्जवलन कर की। मेडिसिन विभाग अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र वोहरा ने मरीजों, तीमारदारों और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डेंगू एक गंभीर बीमारी है, जो एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलती है।
प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर राठी ने संबोधित करते हुए कहा कि डेंगू जैसी बीमारी से बचाव के लिए दवाई की नहीं बल्कि जागरूकता की आवश्यकता है। एमएस डॉक्टर गगन गर्ग, डॉ अनिल गर्ग, डॉक्टर वीरेंद्र सैनी, डॉक्टर स्मृति, डॉक्टर अनस, डॉक्टर अमन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।