Patients Face Hardship Due to Lab Testing Disruptions in Saharanpur District Hospital जिला अस्पताल में शुगर-लीवर की जांच बंद, मरीज परेशान, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPatients Face Hardship Due to Lab Testing Disruptions in Saharanpur District Hospital

जिला अस्पताल में शुगर-लीवर की जांच बंद, मरीज परेशान

Saharanpur News - सहारनपुर जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में आवश्यक स्वास्थ्य जांचें ठप हो गई हैं, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुगर, लीवर, दिल और किडनी की जांचें नहीं हो पा रही हैं, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 27 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में शुगर-लीवर की जांच बंद, मरीज परेशान

सहारनपुर जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में बीते कई दिनों से सामान्य और जरूरी स्वास्थ्य जांचें न होने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर शुगर, लीवर, दिल और किडनी से जुड़ी जांचें पूरी तरह ठप हैं, जिससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को मायूस लौटना पड़ रहा है।

अस्पताल की लैब में एलएफटी (लीवर फंक्शन टेस्ट), केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट) और ब्लड शुगर जैसी आवश्यक जांचें बीते कई दिनों से नहीं हो पा रही हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीजों की विभिन्न जांचें की जाती है। लेकिन अब जांच न होने की स्थिति में उन्हें या तो प्राइवेट लैब का सहारा लेना पड़ रहा है या फिर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इस कारण सबसे ज्यादा दिक्कत गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को हो रही है, जिनके इलाज में नियमित जांच जरूरी है। कई मरीजों ने बताया कि डॉक्टर ने फौरन जांच कराने की सलाह दी है, लेकिन अस्पताल की लैब में जांच ना होने के कारण अब बाहर से जांच करानी पड़ेगी। अधिकारियों की माने तो जिला अस्पताल की मौजूदा लैब को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है, जिसकी वजह से जांच सेवाएं बाधित हैं। हालांकि यह कार्य कब तक पूरा होगा, यह कहना मुश्किल है। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की यह स्थिति चिंता का विषय बनती जा रही है।

0-वर्जन

जिला अस्पताल की लैब को शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है जिस कारण कुछ जांच नहीं हो पा रही है। इस स्थिति को जल्द ही कंट्रोल कर लिया जाएगा, मरीजों की परेशानी को देखते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है।

-डॉ सुधा, सीएमएस जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।