Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Arrest Two Vehicle Thieves in Devband Stolen Bike Recovered
पुलिस ने किए दो वाहन चोर गिरफ्तार
Saharanpur News - देवबंद में पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मेले से चोरी की गई बाइक बरामद हुई है। 17 अप्रैल को मोहल्ला रविदास मार्ग निवासी ऋतिक ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने नूरपुर...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 22 April 2025 12:29 AM

देवबंद। पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से मेले से चोरी की गई बाइक बरामद हुई हैं। मोहल्ला रविदास मार्ग निवासी ऋतिक ने कोतवाली में तहरीर देकर 17 अप्रैल को मेले से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। सोमवार को पुलिस ने नूरपुर रेलवे फाटक के समीप से ठोकरपुर गांव निवासी प्रियांशु और गौतम को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। जिसे वह बेचने के लिए जा रहे थे। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।