Ram Navami Celebrations in Behat Grand Procession and Inspiring Speeches मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गई भगवान राम की शोभायात्रा , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsRam Navami Celebrations in Behat Grand Procession and Inspiring Speeches

मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गई भगवान राम की शोभायात्रा

Saharanpur News - बेहट में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। वक्ताओं ने श्री राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्ग पर चलने की अपील की। भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री संजय गर्ग और पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 8 April 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गई भगवान राम की शोभायात्रा

बेहट। कस्बे में रामनवमी का पर्व हषोउल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की। इसके बाद मनमोहक झाकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकली गई। कस्बे के मौहल्ला महाजनान स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित रामनवमी महोत्सव का उद्घाटन पूर्व मंत्री संजय गर्ग एवं पूर्व विधायक नरेश सैनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। भाजपा नेता अभय राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान, अनिल सिंघल, संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी, सुनील कुमार उर्फ बिट्टू रामदेव, राकेश गाबा, ब्लॉक प्रमुख विश्वास चौधरी, अवनीश अग्रवाल, वशिष्ठ गुप्ता आदि ने संबोधित किया। एसडीएम मानवेंद्र सिंह, सीओ मुनीश चंद्र, इंस्पेक्टर सूबे सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।