बाढ़ से बचाव को तैयारी बैठक में डीएम ने बांटी जिम्मेदारी
Saharanpur News - सहारनपुर में संभावित बाढ़ के लिए कलक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। डीएम मनीष बंसल ने अधिकारियों को जिम्मेदारियां बांटी और निर्देश दिए कि बाढ़ चौकियों को सक्रिय करें, नालों की सफाई करें और बाढ़ सुरक्षा...

सहारनपुर संभावित बाढ़ के दृष्टिगत कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में डीएम मनीष बंसल ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी। निर्देश दिए कि बाढ़ चौकियों को समय से क्रियाशील कर लिया जाए। गोताखोरों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची अपडेट की जाए। प्रत्येक बाढ़ प्रभावित ग्राम में बाढ़ सुरक्षा समिति का गठन कर लिया जाए तथा डीएसओ ड्राई राशन खरीदने संबंधी सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर लें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नालों की सफाई समय से की जाए। ढमोला और पांवधोई नदी के तलों की सफाई के साथ संभावित बाढ़ क्षेत्रों में नदियों के किनारे ऊंचे बनाए जाएं।
उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए। बाढ़ के समय प्रयोग होने वाले उपकरणों की क्रियाशीलता जांच लें। सिंचाई विभाग की योजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माणों कार्यों के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर निरीक्षण करें। डीपीआरओ व निकाय ईओ को निर्देशित किया कि मच्छरों की रोकथाम के उपायों की व्यवस्था करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भूसा एवं हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था तथा पीडब्ल्यूडी को सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। सीएमओ को जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ सभी सीएचसी व पीएचसी पर एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और सीडीओ सुमित राजेश महाजन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।