क्रांति दिवस पर महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
Saharanpur News - देवबंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10 मई 1857 की क्रांति के उपलक्ष्य में संगोष्ठी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रा राखी, खुशी, प्रिंस और रजिया ने प्रतियोगिता में अव्वल स्थान...

देवबंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को 10 मई 1857 की क्रांति के उपलक्ष्य में संगोष्ठी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बीए प्रथम वर्ष की छात्रा राखी, एमए द्वितीय वर्ष की खुशी और बीए प्रथम वर्ष से प्रिंस व एमए प्रथम वर्ष की रजिया अव्वल रहे। प्राचार्य डॉ. अतुल शर्मा ने कहा कि 1857 की क्रांति का आगाज 10 मई को मेरठ से प्रारंभ हुआ था। डॉ. अजय कुमार ने 1857 की क्रांति के नायकों तांत्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई और मंगल पांडेय की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका से छात्रों को अवगत कराया। संचालन डॉ. टीना ने किया। इस मौके पर डॉ. मोहम्मद आरिफ, डॉ. समता तोमर, डॉ. कुसुमलता, डॉ. विनित कुमार, राकेश कुमार, विश्वास चंद शर्मा, लोकेश शर्मा, प्रमोद और राजीव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।