Thieves Steal Gold and Silver Jewelry Worth Lakhs from Locked House in Nanouta बंद मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsThieves Steal Gold and Silver Jewelry Worth Lakhs from Locked House in Nanouta

बंद मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी

Saharanpur News - नानौता में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवरात चुरा लिए। पीड़िता नाहिद ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। घटना के समय वह मायके में थी और जब घर लौटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 11 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
बंद मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी

नानौता बंद मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के सोने व चांदी के जेवरात चुरा ले गए। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

गुरुवार को नगर के मोहल्ला कानूनगोयान ईदगाह रोड निवासी नाहिद पत्नी रजी हैदर ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति रजी हैदर कुवैत में नौकरी करने गया हुआ है। पीड़िता का कहना है कि दो दिन पहले वह घर का ताला लगाकर अपने मायके मुजफ्फरनगर गई थी। बुधवार रात में चोर घर का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से लगभग ढाई लाख रुपये कीमत के ढाई तोला सोने का सेट तथा दस तोला से अधिक चांदी के जेवरात चुरा ले गए। घटना की जानकारी उसके पड़ोसियों द्वारा उसे फोन पर दी गई। पीड़िता का कहना है कि जब वह घर पर आई तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और घर में सामान बिखरा हुआ था। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।