करंट लगने से मजदूर की मौत
Saharanpur News - रविवार शाम को लाखनोर में निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर टाइल लगाने के दौरान एक मजदूर वेद कुमार जनरेटर के करंट से झुलस गया। गंभीर चोटों के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सोमवार को उसका...

नागल। रविवार शाम पंचकूला देहरादून हाईवे पर लाखनोर में निर्माणाधीन टोल प्लाजा की बिल्डिंग पर टाइल लगाने का काम कर रहे एक मजदूर की जनरेटर के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। सूभरी मेहराब निवासी करीब 40 वर्षीय वेद कुमार पुत्र केशू राम कश्यप लाखनोर में पंचकूला देहरादून हाईवे पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा की बिल्डिंग पर टाइल लगा रहा था। शाम करीब सात बजे टाइल लगाते समय उसे जनरेटर का करंट लग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे मृतक के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।