15-Year-Old Girl Found Murdered in Rajpura Investigation Underway किशोरी की हत्या कर शव संभल में फेंका, शिनाख्त नहीं, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal News15-Year-Old Girl Found Murdered in Rajpura Investigation Underway

किशोरी की हत्या कर शव संभल में फेंका, शिनाख्त नहीं

Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर शव सड़क किनारे खंदक में फेंक दिया गया। शव की पहचान नहीं हो सकी, पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 6 March 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी की हत्या कर शव संभल में फेंका, शिनाख्त नहीं

रजपुरा थाना क्षेत्र में 15वर्षीय किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर शव सड़क किनारे खंदक में फेंक दिया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। सीओ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना क्षेत्र के सिंघौली कल्लू गांव के पास बुधवार शाम को सड़क किनारे 15 वर्षीय किशोरी का शव खंदक में पड़ा था। खेतों से लौट रहे लोगों ने शव पड़ा देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। जानकारी पाकर थाना प्रभारी हरीश कुमार टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक और एसओजी टीम के साथ सीओ दीपक तिवारी भी मौके पर पहुंचे। सीओ ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी की। वहीं फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन लोग शव को नहीं पहचान सके। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के बाएं हाथ पर पैन से आईलवयू मंजू और राज भी लिखा हुआ था जबकि गले पर चोट के निशान भी हैं।

कहीं और हत्या कर फेंका गया है शव

गवां-बबराला मार्ग पर गांव सिंघौली कल्ले के पास सड़क किनारे बुधवार शाम करीब 6 बजे किशोरी का शव खंदक में पड़ा था। स्पष्ट है कि हत्यारों ने किसी दूसरे स्थान पर हत्या की है और शव को यहां किसी वाहन से लाकर यहां फेंक दिया है, इस मुख्य मार्ग पर हर समय वाहनों व लोगों की आवाजाही होती है, ऐसे में दिन में यहां किसी को लाकर हत्या करना आसान नहीं है। पुलिस शव की शिनाख्त और पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। दूसरी तरफ पुलिस ने इस मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।

15 वर्षीय लड़की का शव रजपुरा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिला है। गला घोंटकर उसे मारा गया है, प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि उसे कहीं और मारकर यहां फेंका गया है। पुलिस टीम जांच कर रही हैं। जल्द शव की शिनाख्त कराने के बाद हत्यारों को पकड़ा जाएगा।

कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।