विवेचना में बाधा पहुंचाने में भाजपा नेता के भाई पर एक और मुकदमा
Sambhal News - भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चोरी की गाड़ियों को काटकर पुर्जे बेचने के मामले में पहले से ही नामजद कपिल पर अब पुलिस जांच में बाधा डालने का नया...

भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई और स्क्रैप फैक्ट्री संचालक कपिल सिंघल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले से ही चोरी की गाड़ियों को काटकर पुर्जे बेचने के मामले में नामजद चल रहे सिंघल पर अब पुलिस जांच में बाधा डालने और सरकारी आदेशों की अवहेलना का नया मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मामला कानून व्यवस्था और पुलिस की निष्पक्षता को सीधी चुनौती माना जा रहा है। गौरतलब है कि बीती 18 अप्रैल को कैला देवी थाना पुलिस ने रझेड़ा सलेमपुर स्थित कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में चोरी की गाड़ियों के कटे हुए पुर्जे बरामद किए गए। दस्तावेज न दिखा पाने के चलते पुलिस ने फैक्ट्री को तत्काल सील करते हुए सिंघल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। यह मामला अभी विवेचना की प्रक्रिया में था। बुधवार को उप निरीक्षक संदीप कुमार जब पुलिस टीम के साथ फैक्ट्री की निगरानी करने पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि गेट पर ताला लगा है, लेकिन परिसर के भीतर नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये कैमरे फैक्ट्री की दीवार फांदकर चोरी-छिपे लगाए गए हैं, ताकि विवेचना पर नजर रखी जा सके और उसे प्रभावित किया जा सके। छापेमारी के समय फैक्ट्री में कोई भी कैमरा मौजूद नहीं था, जिससे यह साफ होता है कि ये कैमरे बाद में गुपचुप तरीके से लगाए गए हैं। पुलिस का मानना है कि यह कदम न केवल सरकारी कार्य में बाधा है, बल्कि विवेचना को भटकाने और सबूतों को नियंत्रित करने का एक गंभीर प्रयास भी है। कैला देवी थाना पुलिस ने कपिल सिंघल पर बीएनएस की गंभीर धाराओं में एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से की जा रही है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि इस तरह की हरकतें न केवल कानून की अवहेलना हैं, बल्कि पुलिस की कार्यवाही को कमजोर करने का प्रयास भी हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।