लापता ग्रामीण का शव पुलिया के नीचे मिला, परिजनों में मचा कोहराम
Sambhal News - संभल के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय अरविंद कुमार 8 अप्रैल को लापता हो गए थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। 9 अप्रैल को सिरसी-बिलारी मार्ग पर एक पुलिया के नीचे उनका शव मिला। शव की...

संभल। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के अबूनगर निवासी 40 वर्षीय अरविंद कुमार 8 अप्रैल को बिना किसी को बताए घर से निकल गया था, जिसके बाद से वह लापता था। परिजनों ने उसे हर जगह ढूंढा लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो शनिवार को थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने अरविंद की तलाश शुरू की ही थी कि रविवार सुबह हजरतनगर गढ़ी और हंडालपुर गांव के बीच सिरसी-बिलारी मार्ग पर एक पुलिया के नीचे शव पड़ा होने की सूचना मिली। राहगीरों द्वारा शव देखे जाने के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जो पानी में धंसा हुआ था। शव की हालत काफी खराब थी और सड़ चुका था। सूचना मिलने पर अरविंद के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने कपड़ों से शव की शिनाख्त की। पहचान होते ही मृतक की पत्नी ममता और बेटे आदित्य का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव सड़ चुका है, इसलिए मौत का कारण स्पष्ट रूप से कहना संभव नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।