Car Accident in Gurugram Three Injured After Hitting Electric Pole चालक को झपकी आने से पेड़ से टकराई कार, तीन घायल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCar Accident in Gurugram Three Injured After Hitting Electric Pole

चालक को झपकी आने से पेड़ से टकराई कार, तीन घायल

Sambhal News - शनिवार रात गुड़गांव से लौट रहे लोगों की तेज रफ्तार कार बबराला-बदायूं हाईवे पर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने राहत कार्य किया और घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
चालक को झपकी आने से पेड़ से टकराई कार, तीन घायल

शनिवार देर रात गुड़गांव से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे लोगों की तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। इसमें सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसा बबराला-बदायूं हाईवे पर गुन्नौर के हीरापुर उर्फ इटऊआ गांव के पास शिव मंदिर के सामने हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से एंबुलेंस बुलवाई और घायलों को सीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सहसवान रेफर कर दिया गया। जिला बदायूं थाना एवं कस्बा सहसवान निवासी बबीता पत्नी संजीव कुमार, प्रकाशो पत्नी मलखान, समीर पुत्र राजपाल तीनों लोग एक ही स्विफ्ट कार में सवार होकर गुड़गांव शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर सहसवान लौट आ रहे थे।

तभी अचानक ड्राइवर को नींद आने की वजह से बबराला बदायूं हाईवे पर गुन्नौर हीरापुर उर्फ इटऊआ गांव के नजदीक शिव मंदिर के सामने कार खंभे से टकराने के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। उधर से गुजर रहे रहागीरों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी गुन्नौर पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद सहसवान भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।