जींस कारखाना मालिक सीबीआई हिरासत में, डिजिटल घोटाले से जुड़ी जांच जारी
Sambhal News - संभल के लाडम सराय मोहल्ले में सीबीआई ने एक जींस फैक्ट्री के मालिक पर छापेमारी की और उसे हिरासत में लिया। जांच डिजिटल अरेस्ट और फंड ट्रांसफर घोटाले से जुड़ी है। फैक्ट्री मालिक का नाम बड़े आर्थिक अपराध...

संभल। शहर के लाडम सराय मोहल्ले में बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अचानक हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम ने एक जींस फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में लेकर करीब छह घंटे तक गहन पूछताछ की और फिर उसे अपने साथ ले गई। मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे दिन भी फैक्ट्री मालिक को रिहा नहीं किया गया। सूत्रों के अनुसार, मामला डिजिटल अरेस्ट और फंड ट्रांसफर घोटाले से जुड़ा है। यह आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री मालिक का नाम किसी बड़े नेटवर्क के माध्यम से हुए आर्थिक अपराध में सामने आया है। सीबीआई यह जांच कर रही है कि क्या वह इस नेटवर्क का हिस्सा है या सिर्फ एक मोहरा। सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर गुरुवार को लाडम सराय मोहल्ले में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा। मोहल्ले के जिन लोगों के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनमें से कई घर से नदारद हैं। इससे यह संकेत मिल रहा है कि घोटाले का दायरा बड़ा हो सकता है और अन्य लोग भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।
परिजन हैं चिंतित, जांच में जुटी है सीबीआई
संभल। जींस फैक्ट्री मालिक के परिजन सीबीआई द्वारा लगातार पूछताछ और हिरासत से चिंतित हैं। वहीं, सीबीआई फैक्ट्री मालिक को दिल्ली ले जाकर पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके संबंध किस स्तर के लोगों से जुड़े हैं और क्या वह किसी अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा है। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस भी सतर्क हो गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।