Communal Tensions Rise Over Chamunda Temple Wall in Sirsi Police Detain Three सिरसी में मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू, दो का शांतिभंग में चालान, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsCommunal Tensions Rise Over Chamunda Temple Wall in Sirsi Police Detain Three

सिरसी में मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू, दो का शांतिभंग में चालान

Sambhal News - सिरसी के मोहल्ला चौधरियान में चामुंडा मंदिर की दीवार के सौंदर्यीकरण के विरोध में हिंदू समुदाय ने पलायन की चेतावनी दी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया और 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 25 Feb 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
सिरसी में मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू, दो का शांतिभंग में चालान

संभल/सिरसी। हजरतनगर गढ़ी थानांतर्गत नगर पंचायत सिरसी के मोहल्ला चौधरियान में चामुंडा मंदिर की चाहरीदीवार व सौंदर्यीकरण के विरोध पर हिंदू समुदाय के लोगों ने मकान बिकाऊ है, के बोर्ड लगाकर पलायन करने की चेतावनी दी थी। उसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें से दो लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान कर दिया जबकि दोनों समुदायों के 10-10 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सिरसी के चौधरियान मोहल्ले में हिंदू समुदाय के लोगों ने शनिवार को डीएम को पत्र सौंपकर कहा था कि दूसरे समुदाय के लोग चामुंडा मंदिर की भूमि की दीवार नहीं बनने दे रहे हैं और सौंदर्यीकरण का कार्य भी नहीं होने दे रहे हैं। रविवार देर शाम को विमल सैनी समेत 15-20 लोगों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ है, के पोस्टर चस्पा कर पलायन करने की धमकी दी। तो पुलिस अलर्ट हुई और पोस्टर लगाने वाले ग्रामीणों को समझाया। सोमवार को एएसपी श्रीश्चंद्र मौके पर पहुंचे और लोगों से उनकी समस्या को पूछा। पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में विमल सैनी समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। दूसरी तरफ पैमाईश कराने के बाद चामुंडा मंदिर पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। थानाध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि विमल सैनी और पप्पू सैनी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान कर दिया जबकि दोनों समुदायों के 10-10 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।