स्कूल में की गई 62 बच्चों के आंखों की जांच
Sambhal News - गुरुवार को सरकारी अस्पताल की टीम ने शहीद ग्रीश चंद्र प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की आंखों की जांच की। 62 में से 11 बच्चों की आंखों की रोशनी कम पाई गई। इन बच्चों को सरकारी योजना के तहत चश्मे दिए...

सरकारी अस्पताल की टीम ने गुरुवार को शहीद ग्रीश चंद्र प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की आंखों की जांच की। इस दौरान 11 बच्चों की आंखों की रोशनी कम पाई गई। इन सभी के लिए चश्मे दिए जाएंगे। सरकारी योजना के तहत सरकारी अस्पताल के नेत्र सहायक एमपी सिंह ने शहीद ग्रीश चंद्र प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाकर बच्चों की आंखो की जांच की। स्कूल में 94 वच्चे पंजीकृत थे, जिससे 62 वच्चे उपस्थित हुए। इन सभी बच्चों की आंखों की जांच की गई। जांच के दौरान 11 बच्चों की आंखों की नजर कम पाई गई। एमपी सिंह ने बताया इस बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को अवगत करा दिया जाएगा। जिसके बाद इन सभी 11 बच्चों को चश्मे दिए जाएंगे। इस दौरान प्रधानाध्यिपका संगीता, सिंह, नीलिमा गुप्ता व नमिता मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।