शोभायात्रा में गूंजे श्रीबाला जी के जयकारे
Sambhal News - संभल के हल्लूसराय स्थित श्री बालाजी महाराज मंदिर में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यज्ञ में 5100 आहुतियाँ अर्पित की गईं और शोभायात्रा निकाली गई। शाम को महाआरती हुई, जिसमें 56...

संभल। हल्लूसराय स्थित श्री बालाजी महाराज मंदिर कल्कि धाम में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया। दिनभर चले धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें 5100 आहुतियां समर्पित की गईं। यज्ञ के माध्यम से संकट मोचन भगवान हनुमान से देश की सुख-समृद्धि, शांति एवं भक्तों के संकट हरने की प्रार्थना की गई। इसके पश्चात मंदिर परिसर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्री बालाजी महाराज की आकर्षक झांकी सभी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। भक्तजन भजनों की धुन पर झूमते हुए चामुंडा मंदिर रोड, बहजोई रोड, सरथल चौकी, शंकर कॉलेज चौराहा, यशोदा चौराहा, दुर्गा कॉलोनी, शिवाजी चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचे, जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। मंदिर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का 101 बार पाठ किया गया, जो आध्यात्मिक वातावरण को अत्यंत ऊर्जावान बना गया। दिनभर भजन-कीर्तन चलता रहा।
शाम को श्री बालाजी महाराज की महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। 56 व्यंजनों से भव्य राजभोग अर्पित किया गया और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। रात्रि 9 बजे से जागरण कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसमें अनेक कलाकारों ने श्री बालाजी महाराज के चरणों में अपनी भक्ति संगीत के माध्यम से समर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महंत हरिओम सिंह, राजेंद्र सिंह सैनी, संजय कुमार, नितेश शर्मा, प्रशांत रस्तोगी, डब्लू सिंह, जितेंद्र कुमार, अंकुर लाला, अंशुल रस्तोगी, राकेश, राजेंद्र गुर्जर, अनिल श्री माली, अंकुर सिंह, मंजू रानी गुनगुन, आरती, रजनी रस्तोगी, खुशबू रुहेला, टुकटुक, प्रशंसा, साधना आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।