हाईस्कूल चित्रकला की परीक्षा में 1652 परीक्षार्थी अनुपस्थित
Sambhal News - सोमवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल की चित्रकला परीक्षा में 1652 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटर की भूगोल परीक्षा में 376 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। सभी परीक्षा केंद्रों...

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में सोमवार को हाईस्कूल की चित्रकला परीक्षा में 1652 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर की भूगोल विषय समेत अन्य परीक्षाओं में 376 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में जिले के सभी 77 केंद्रों पर तथा दूसरी पारी में 68 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। वहीं डीआईओएस समेत अन्य सचल दलों ने परीक्षाकेंद्रों का भ्रमण किया। सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल चित्रकला और इंटर आशुलिपि एवं टंकण विषय की परीक्षा हुई। इसमें हाईस्कूल चित्रकला में 23984 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 22332 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 1652 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली ही पाली में इंटर की आशुलिपि एवं टंकण समेत अन्य विषयों में पंजीकृत 193 के सापेक्ष 184 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 9 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में इंटर की भूगोल समेत कृषि जंतु आदि विषयों की परीक्षा में पंजीकृत 5152 परीक्षार्थियों में 4785 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 367 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शुचितापूर्ण व नकल विहीन पूर्ण हो रही हैं। परीक्षा केंद्रों पर कोई भी समस्या नहीं है। सोमवार को परीक्षा के दौरान सचल दस्तों समेत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एक्टिव मोड पर रहे। इसके अलावा कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।