सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की धूम
Sambhal News - भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सफल एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर किया। इस खबर ने जनपद सम्भल में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी। सोशल मीडिया पर लोगों ने सेना को सलामी देते हुए तस्वीरें और...

भारतीय सेना द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई सफल एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है। जैसे ही यह खबर जनपद सम्भल में पहुंची, सोशल मीडिया देशभक्ति, जोश और गर्व की लहर से सराबोर हो गया। लोगों ने व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सेना के इस शौर्यपूर्ण अभियान को सलामी देते हुए तस्वीरें, वीडियो क्लिप्स, और पोस्ट साझा करने शुरू कर दिए। ऑपरेशन सिंदूर, इंडियन आर्मी, भारत माता की जय, जय हिंद जैसे हैशटैग दिनभर ट्रेंड करते रहे। कई लोगों ने अपने प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया, तो कुछ ने रील बनाकर सेना के प्रति आभार व्यक्त किया।
युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने अपने वीडियो संदेशों में सेना के इस साहसिक कदम को ‘सिर्फ बदला नहीं, बल्कि एक कड़ा संदेश बताया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के नागरिकों ने देशप्रेम से ओतप्रोत पोस्ट साझा करते हुए भारतीय सेना की जय-जयकार की। यूजर्स का कहना है कि यह एयर स्ट्राइक आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार है, और हर भारतवासी की भावना का प्रतीक है। जिले के कई शिक्षण संस्थानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी इस विषय पर चर्चा होती रही। लोगों ने स्पष्ट कहा कि यह मोदी युग का भारत है, जो न केवल सहता है, बल्कि अब माकूल जवाब देना भी जानता है। एक यूजर ने लिखा कि ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे... ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतवासी के मन में गर्व का दीप जला दिया है। शिक्षक ने लिखा कि इस कार्रवाई ने आने वाली पीढ़ियों को दिखा दिया कि जब देश पर संकट हो, तो भारत झुकता नहीं, हमला करता है। दिनभर इंटरनेट देशभक्ति के रंग में रंगा रहा, और संभल के लोगों ने डिजिटल माध्यम से भारतीय सेना को भरपूर समर्थन और सम्मान प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।