पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
Sambhal News - स्थानीय पुलिस ने सोमवार को गुन्नौर क्षेत्र में दो वारंटियों रूम सिंह और देवेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द किया। दोनों आरोपी गंभीर धाराओं में लंबे समय से फरार थे। पुलिस ने दबिश देकर उन्हें...

स्थानीय पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सोमवार को दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केल की मढ़ैया निवासी रूम सिंह और देवेंद्र के विरुद्ध गंभीर धाराओं-धारा 308 व 452 सहित अन्य धाराओं में वारंट जारी था। दोनों को पुलिस टीम ने उनके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया। गुन्नौर कोतवाल अखिलेश प्रधान ने बताया कि इन वारंटियों की गिरफ्तारी के दौरान बबराला चौकी प्रभारी विशाल शर्मा, हेड कांस्टेबल कलवा सिंह, कांस्टेबल रूपेंद्र सिंह और वीरेंद्र पुलिस टीम में शामिल रहे। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।