Mother s Day Celebration at Angeles Public School with Cultural Performances मातृ दिवस के अ‌वसर पर बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMother s Day Celebration at Angeles Public School with Cultural Performances

मातृ दिवस के अ‌वसर पर बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

Sambhal News - एंजिल्स पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रबंधक शरमीन खान और चेयरमैन अरीफ आलम मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में छात्रों ने मां की भूमिका पर नाटिका प्रस्तुत की और मातृत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
मातृ दिवस के अ‌वसर पर बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

एंजिल्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में प्रबंधक शरमीन खान व चेयरमैन अरीफ आलम रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मातृ गीत के साथ किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका घर में मां की भूमिका प्रस्तुत किया गया। जिसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए। साथ ही बच्चों ने मातृत्व प्रेम पर एक शानदार झांकी प्रस्तुत की। इसके अलावा नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम भाषण, गीत, कविताएं की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य तेजवीर सिंह ने कहा कि मां ईश्वर का रूप होती है। बच्चे की प्रथम गुरु होती है।

हमे सदा मां का सम्मान करना चाहिए। हमें कभी भी उसका दिल नहीं दुखाना चाहिए। माता जीजाबाई के संरक्षण में रहकर शिवाजी वीर शिवाजी बने। शहबाज ने सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।