Operation Sindoor Indian Army Responds to Pahalgam Terror Attack Restores Hope मातृशक्ति को समर्पित सेना की जवाबी कार्रवाई, आतंक के खिलाफ जगी नई उम्मीद, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsOperation Sindoor Indian Army Responds to Pahalgam Terror Attack Restores Hope

मातृशक्ति को समर्पित सेना की जवाबी कार्रवाई, आतंक के खिलाफ जगी नई उम्मीद

Sambhal News - 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या हो गई। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे महिलाओं में संतोष और सुरक्षा की भावना जागी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 8 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
मातृशक्ति को समर्पित सेना की जवाबी कार्रवाई, आतंक के खिलाफ जगी नई उम्मीद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। यह दर्दनाक घटना पूरे देश के लिए गहरा आघात थी, जिसने हर दिल को झकझोर दिया। चारों ओर गम, गुस्से और बदले की भावना का माहौल था। आम जनमानस खासकर महिलाओं में आक्रोश साफ देखा गया। हर कोई यही मांग कर रहा था कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को सख्त सबक सिखाया जाए। ऑपरेशन सिंदूर ने महिलाओं को एक भावनात्मक बल दिया है। यह माताओं की ममता, बहनों की उम्मीद और पत्नियों की पीड़ा को जवाब देने वाला एक ऐतिहासिक कदम है।

इसने यह संदेश भी दिया है कि भारत अब सहने वाला नहीं, जवाब देने वाला देश बन चुका है। ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब हर नापाक कोशिश का जवाब उसी की भाषा में देगा। यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि हर उस महिला के सम्मान की रक्षा का वादा है। जिसने अपनों को खोकर भी देश की एकता और अखंडता में भरोसा नहीं खोया। इस जनआक्रोश के बीच भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और कई आतंकी मार गिराया गया। वहीं उनके अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया। महिलाओं से बात करने बताया कि इस सैन्य कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया जो खुद में बहुत भावनात्मक और प्रतीकात्मक है। सिंदूर भारतीय संस्कृति में नारी की पहचान और उसके पति के जीवन की सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है। यही कारण है कि इस नाम ने देश की करोड़ों महिलाओं के दिलों को छू लिया। सुरक्षा और भरोसे की नई भावना जहां एक ओर घाटी में मातम पसरा हुआ था, वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद महिलाओं के चेहरों पर संतोष की झलक देखी जा सकती है। यह ऑपरेशन महिलाओं के लिए एक उम्मीद बनकर आया है कि वे अकेली नहीं हैं-सेना उनके साथ है, देश उनके साथ है। सिंदूर एक पत्नी की आत्मा से जुड़ा होता है। आतंकियों ने जब हमारे देश के बेटा बेटियों व बहुओं को मारा। तो जैसे हमारे सिंदूर छीन लिए गए थे। सेना ने पाकिस्तानियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। इससे हमलें में मारे गए लोगों को न्याय मिला है। - नेहा सिन्हा ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि यह माताओं, बहनों और पत्नियों के दुख को समझने और सम्मान देने का प्रतीक है। सेना ने पाक पर हमला कर बदला लेने का काम किया है। जिससे देश में खुशी का माहौल है। - सारिका ऐरन इस ऑपरेशन का नाम ही बहुत भावुक कर देने वाला है। यह उन महिलाओं के जख्मों पर मरहम की तरह है जिन्होंने अपनों को खोया है। यह एक संदेश है कि औरतों का दर्द अब अनसुना नहीं रहेगा। जिससे महिलाओं में खुशी का माहौल है। - हर्षिता रस्तोगी पहलगाम की घटना के बाद हम सब डरे हुए थे। ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया कि हमारी फौज सिर्फ लड़ती नहीं, हमें उम्मीद भी देती है। अब हम अपने भविष्य को लेकर ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। - मुतिदा गुप्ता जब कोई हमारे बच्चों को मारता है तो खून खौल उठता है। ऑपरेशन सिंदूर से लगा कि हमारे सैनिक हमारे दर्द को समझते हैं। पहलगाम में हमारी बहन, बेटियों व बेटों को आतंकवादियों ने बेरहमी से मारा था। सेना ने उसका बदला ले लिया है। - कृष्णा ग्रेवाल आतंवादियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष लोगों को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया था। जिससे पूरे देश में गम व गुस्सा का माहौल था। सेना ने पाकिस्तान पर हमला कर पहलगाम का बदला ले लिया है। इसी प्रकार सेना को आतंकवाद को खत्म कर ही दम लेना चाहिए। - रजनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।