Police Misconduct Constable and Officer Insult Home Guard s Son दरोगा व सिपाही ने महिला होमगार्ड को बोले अपशब्द, बेटे से की अभद्रता, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Misconduct Constable and Officer Insult Home Guard s Son

दरोगा व सिपाही ने महिला होमगार्ड को बोले अपशब्द, बेटे से की अभद्रता

Sambhal News - कोतवाली के बदायूं चुंगी पर एक बैंड संचालक युवक शिवम के साथ दरोगा और सिपाही ने अभद्रता की। जब शिवम ने बताया कि उसकी मां होमगार्ड हैं, तो सिपाही ने उनके लिए अपशब्द कहे। महिला होमगार्ड सुधा ने इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 23 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
दरोगा व सिपाही ने महिला होमगार्ड को बोले अपशब्द, बेटे से की अभद्रता

कोतवाली के बदायूं चुंगी पर एक बैंड संचालक युवक के साथ दरोगा व सिपाही ने अभद्रता की है। जब उसने बताया कि उसकी मां होमगार्ड है तो महिला होमगार्ड के लिए भी अपशब्द बोले। महिला होमगार्ड ने आरोपी दरोगा व सिपाही के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली के गांव मौजूमपुर निवासी सुधारानी पत्नी सत्यवीर ने बताया कि उसका बेटा बैंड का काम करता है। सोमवार की रात दस बजे महिला होमगार्ड का बेटा शिवम कुछ सामान लेकर आ रहा था, जोकि बारात चढ़त के बाद वहां रह गया था। इसी दौरान वहां एक दरोगा व एक सिपाही रेलवे फाटक 35 बी के पास बने पेट्रोल पंप के निकट मिले। शिवम के साथ दो मजूदर भी थे। दरोगा व सिपाही ने तीनों की तलाशी ली। तलाशी लेने के बाद शिवम ने दरोगा को बताया कि उसकी मां होमगार्ड में हैं। तो सिपाही ने उसकी मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। महिला होमगार्ड सुधा का आरोप है कि उसके ऐसे कहने से उसके मान सम्मान को ठेस पहुंची है। सुधा ने दरोगा व सिपाही के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।