Sensation in Chakarapur Village Shooting and Assault Over Old Rivalry मारपीट-फायरिंग मामले में आठ नामजद व दर्जनों अज्ञात पर मुकदमा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSensation in Chakarapur Village Shooting and Assault Over Old Rivalry

मारपीट-फायरिंग मामले में आठ नामजद व दर्जनों अज्ञात पर मुकदमा

Sambhal News - कैलादेवी थाना क्षेत्र के चकरपुर मैंमरी गांव में पुरानी रंजिश के चलते खेत में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई। एक युवक को गोली लगी और कई लोग घायल हुए। पुलिस ने 8 नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 17 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट-फायरिंग मामले में आठ नामजद व दर्जनों अज्ञात पर मुकदमा

कैलादेवी थाना क्षेत्र के चकरपुर मैंमरी गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर खेत में हुई मारपीट और फायरिंग की घटना ने गांव में सनसनी फैला दी। घटना में एक युवक को गोली लग गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में 8 नामजद और 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के चकरपुर मैंमरी गांव निवासी गिरधारी पुत्र मान सिंह गुरुवार शाम को अपने खेत में मक्का की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान गांव के बबलू, मुकेश, छत्रपाल पुत्र दयाराम, दयाराम पुत्र रोशन तथा अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र के डंगरौली गांव निवासी नंदराम, अनिल, दानवीर निवासी गुरेठा थाना धनारी और सुक्खी निवासी मझोला थाना बहजोई सहित अन्य लोग वहां पहुंच गए और गिरधारी से मारपीट करने लगे।

बताया गया कि गिरधारी को उठाकर दूर ले जाकर धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर गिरधारी के परिजन मौके पर पहुंचे, जिसमें जोगेंद्र पुत्र रामपाल, रूप किशोर पुत्र गिरधारी, श्रीवती पुत्री गिरधारी व रोहित पुत्र रामपाल शामिल थे। इसी दौरान हमलावर बबलू ने जोगेंद्र को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं रूप किशोर को चाकू मारा गया और श्रीवती को भी चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही कैलादेवी थाना पुलिस और डायल 112 टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। रामपाल पुत्र गिरधारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।