तेज रफ्तार वैन ने बाइकों में मारी टक्कर, चार युवक घायल
Sambhal News - एक तेज रफ्तार वैन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। ये...

ओवरटेक करती तेज रफ्तार वैन ने सामने और पीछे से आ ही बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने अपनी गाड़ी सीएचसी में भर्ती कराया। जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के बहजोई रोड स्थित सिम्स कालेज के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने और पीछे से आ रही बाइकों में टक्कर मार दी। जिसमें थाना बहजोई के गांव मऊकाठेर निवासी लखन पुत्र लाला मौर्य और उसका दोस्त मुनेन्द्र पुत्र महाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही चन्दौसी अपनी रिस्तेदारी में आये थे। लौटते समय हादसा हो गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव पहवाड़ा निवासी भानू पुत्र प्रेमपाल व उसका दोस्त मोरध्वज पुत्र तेजपाल चन्दौसी स्थित एक बैंक में काम से आ रहे थे। जिन्हे भी वैन ने टक्कर मार दी। यह दोनों की गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हाईवे पर 112 पर तैनात पुलिस कर्मी चारों घायलों को अपनी गाड़ी से चारो घायलों को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने लखन, भानू और मोरध्वज के गंभीर चोट होने पर उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।