पेंट मिस्त्री की गला काटकर हत्या, खेत में मिला शव
Sambhal News - दुर्गापुर गांव में एक दर्दनाक घटना में पेंट मिस्त्री विजयपाल सिंह का शव खेत में मिला। अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से उनका गला काटकर हत्या की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। परिवार...

थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के निवासी पेंट मिस्त्री का शव गुरुवार सुबह खेत में पड़ा मिला। अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से उनका गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य एकत्र किया। पुलिस लोगों व परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। असमोली थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी विजयपाल सिंह (29) पुत्र मुंशी राम बुधवार शाम को पत्नी सोनम को असमोली जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन जब रात 10 बजे तक वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रातभर कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन सुबह जब गांव के लोग खेतों की ओर गए तो किसी ने सूचना दी कि विजयपाल का शव प्रेम सिंह सैनी के सरसों में खेत में पड़ा होने की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ कुलदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर फील्ड यूनिट टीम को बुलाया और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि विजयपाल की हत्या किसी धारदार हथियार से गला काटकर की गई है। विजयपाल अपने भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी सोनम, दो छोटे बच्चे और माता कमला देवी हैं। बेटे की दर्दनाक मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में इस निर्मम हत्या से दहशत का माहौल है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हत्या के पीछे कोई रंजिश, लूट या कोई अन्य कारण तो नहीं। सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि पत्नी की ओर से तहरीर मिली है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। दो टीमों को बनाकर जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।