सांसद बर्क से नखासा कोतवाली में एसआईटी कर रही पूछताछ
Sambhal News - संभल। बीते वर्ष नवंबर महीने में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में भीड़ को उकसाने के मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ दर्ज मुकदमे क

बीते वर्ष नवंबर महीने में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में भीड़ को उकसाने के मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच के सिलसिले में एसआईटी नखासा कोतवाली में सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ कर रही है। सांसद मंगलवार सुबह 11 बजे नखासा कोतवाली पहुंचे हैं। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुलेमान खान भी मौजूद हैं। दिल्ली से मंगलवार सुबह संभल पहुंचे सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने नखासा कोतवाली पहुंचने से पहले अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि मेरी तबियत ठीक नहीं है, लेकिन मैं देश का जिम्मेदार नागरिक और जन प्रतिनिधि हूं। कानून का सम्मान करता हूं व जांच में पूरा सहयोग करूंगा। वह 11 बजे नखासा कोतवाली पहुंचे। थाने के बाहर उनके समर्थन में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की मौजूदगी से यह साफ झलका कि सांसद को स्थानीय बार और कानूनी बिरादरी का भी समर्थन है। यह पूरा घटनाक्रम लोकतांत्रिक प्रक्रिया और कानून के प्रति जनता के भरोसे को मजबूत करता है। एसआईटी की टीम में सीओ कुलदीप कुमार और विवेचक अमरीश कुमार शामिल हैं, मामले की हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। जामा मस्जिद के सदर जफर अली द्वारा लगाए गए आरोपों की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है, ताकि निष्पक्ष व पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जा सके। सांसद से पूछताछ के दौरान नखासा कोतवाली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।