ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र में देऊपुरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अजय कुमार और उनका साथी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां अजय की हालत गंभीर...

रजपुरा थाना क्षेत्र में देऊपुरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। कैलादेवी थाना क्षेत्र के अझरा गांव निवासी अजय कुमार बहट करन निवासी अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर रजपुरा की तरफ जा रहे थे। देऊपुरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अजय कुमार व उसका साथी घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी रजपुरा पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया। अजय कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां हालत नाजुक बनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।