विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति समेत चार पर केस
Sambhal News - कैलादेवी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर करछली गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पिता की शिकायत पर पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया...

कैलादेवी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर करछली गांव में बुधवार शाम एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मच गया। बहजोई थाना क्षेत्र के बहरौली ताहरपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी बालेश की शादी करीब दस माह पूर्व सिकंदरपुर करछली निवासी मोहित उर्फ मोतीराम के साथ की थी। विवाह के समय पर्याप्त दान-दहेज भी दिया गया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से चार पहिया वाहन की मांग की जाने लगी।
राजेंद्र सिंह का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी। बुधवार को भी दहेज की मांग को लेकर बालेश के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद उसे जहर देकर मार डाला गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पति मोहित उर्फ मोतीराम, ससुर राम भरोसे, सास हीरादेवी और ननद सुशीला के खिलाफ दहेज हत्या और संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कैलादेवी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।