ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत, एक घायल
Sambhal News - गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर में एक ट्रैक्टर पलटने से 20 वर्षीय अनिल की मौत हो गई। अनिल और उसका मौसेरा भाई गब्बर ट्रैक्टर पर सवार होकर गेहूं निकालने जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर...

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर के नजदीक अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको परिजन नजदीकी चिकित्सालय में ले गए हैं।जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी अनिल 20 वर्ष पुत्र सीताराम सिंह गांव निवासी अपने मौसेरे भाई गब्बर पुत्र महेंद्र के साथ मंगलवार को ट्रैक्टर पर सवार होकर जिला बुलंदशहर के नरौरा शहर से गेहूं व भूसा निकालने वाली मशीन कटर को खरीदने जा रहे थे।वह जैसे ही गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे तो मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार अनिल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका मौसेरा भाई गब्बर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको नजदीकी इलाज हेतु भर्ती कराया है।मौके पर परिजन भी पहुंच गये। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी शव को परिजन गांव में ही लेकर चले गए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।