बाइक सवार युवक की गर्दन में लिपटा मांझा, बाल-बाल बची जान
Sambhal News - नगर पंचायत सिरसी में शोबी नामक युवक की गर्दन में चाइनीज मांझा लिपट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने बताया कि अगर समय पर उपचार नहीं किया जाता तो यह हादसा जानलेवा हो सकता था। इस घटना...

नगर पंचायत सिरसी में शनिवार को बाइक सवार युवक की गर्दन में चाइनीज मांझा लिपट गया। जिससे युवक की गर्दन कट गई और घायल हो गया। युवक को आनन फानन में चिकित्सक के पास ले गए। जहां उसका उपचार कराया। नगर पंचायत सिरसी के मोहल्ला शर्की निवासी शोबी पुत्र वकार हुसैन शनिवार को एक गंभीर हादसे का शिकार हो गया। शोबी किसी कार्य से कार्बला रोड से होकर गुजर रहा था। जैसे ही वह मंजर अब्बास कैफे के पास पहुंचा, उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा लिपट गया। दर्द और घबराहट के चलते शोबी थोड़ी दूर जाकर बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उसे संभाला और सिरसी के एक निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले गए। चिकित्सक ने बताया कि गर्दन की नसों तक मांझा पहुंच चुका था, यदि कुछ देर और हो जाती तो यह हादसा जानलेवा भी साबित हो सकता था। वक्त पर उपचार मिलने से युवक की जान बच गई। इस हादसे ने एक बार फिर सिरसी सहित जनपद में चाइनीज मांझे के खुलेआम बिक्री और प्रयोग की हकीकत को उजागर कर दिया है। प्रशासन की अनदेखी के चलते आए दिन लोग इस जानलेवा धागे का शिकार हो रहे हैं। मोहल्लों में धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है और बच्चे व युवा इसे पतंग उड़ाने में बेरोकटोक इस्तेमाल कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बाद प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक नहीं लगाई गई, तो ऐसे हादसे और भी हो सकते हैं, जिनमें निर्दोष लोगों की जान तक जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।