छात्राओं को किया सम्मानित
Santkabir-nagar News - सेमरियावा के सनाबिल गर्ल्स इंटर कालेज में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। टॉप करने वाली छात्राओं को नकद पुरस्कार दिए गए। मुख्य अतिथि मुजीबुल्लाह ने मेहनत और लक्ष्य निर्धारण पर जोर दिया। संजय...

सेमरियावा। विकास खंड सेमरियावां के सनाबिल गर्ल्स इंटर कालेज रसूलपुर मूड़ाडीहा बेग में सोमवार को पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान टॉप करने वाली छात्राओं को नकद राशि भी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहा बेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत ज़रूरी है अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाये और उसी लक्ष्य के अनुरूप निरंतर मेहनत करें। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि बच्चे की सफलता में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। आज बच्चों में जिस तरह नशे की लत बढ़ रही है यह चिंता का विषय है।
इसके खिलाफ हमें अभियान चलाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।