BJP Organizes Minority Awareness Program on Waqf Board Amendment in Sant Kabir Nagar मुस्लिम समुदाय के कार्यों में होगा वक्फ बोर्ड की जमीनों का उपयोग, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBJP Organizes Minority Awareness Program on Waqf Board Amendment in Sant Kabir Nagar

मुस्लिम समुदाय के कार्यों में होगा वक्फ बोर्ड की जमीनों का उपयोग

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में भारतीय जनता पार्टी ने वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम के संबंध में अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डॉ रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 6 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम समुदाय के कार्यों में होगा वक्फ बोर्ड की जमीनों का उपयोग

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला जिला इकाई द्वारा जिला कार्यालय में वक्फ बोर्ड संशोधित अधिनियम के जनजागरण अभियान के संबंध में अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष नीतू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों का उपयोग मुस्लिम समुदाय के धार्मिक कार्यों और उससे प्राप्त आय से समुदाय के मजलूमों के उत्थान में किया जायगा। इस संशोधन में सबको समान अधिकार दिया गया है। लेकिन विपक्ष इसको गलत दिशा में ले जाकर वोट की राजनीति कर रहा है। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह ने वक्फ सुधार कानून की विशेषताओं का बखान किया।

स्वागत संचालन अभियान संयोजक कौशलेंद्र सिंहदीपू और अभियान सह संयोजक हैप्पीराय ने किया। संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रीय शोध विभाग प्रमुख डीआर लाल, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अबरार अहमद ने भी सम्बोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।