सीडीओ ने किया निर्माणाधीन आरक्षी आवास का किया निरीक्षण
Santkabir-nagar News - नाथनगर में सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने महुली थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने आवास विकास परिषद द्वारा बनाए जा रहे आरक्षी आवास और विवेचना कक्ष में खामियां पाईं। सीडीओ ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण...

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। सीडीओ जयकेश त्रिपाठी शुक्रवार को अचानक महुली थाना पहुंचे। उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन आरक्षी आवास, विवेचना कक्ष और बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया। खामियां देख सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त किया। गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था को देते हुए इसे अमल में लेने की बात कही। एडीशनल एसपी सुशील कुमार सिंह के साथ मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी शुक्रवार की शाम महुली थाने पहुंचे। थाना परिसर में आवास विकास परिषद द्वारा लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने रहे आरक्षी आवास भवन और विवेचना कक्ष का निरीक्षण किया। आवास भवन के किनारे नाली के गिर रहे पानी और शौचालय के गड्ढे के बीच पीने के पानी की बोरिंग देख सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त किया।।
तत्काल वहां से हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट करने का कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया। आवास भवन के दोनों तरफ आधे अधूरे चबूतरा निर्माण पर कार्यदाई संस्था को फटकार लगाते हुए तत्काल चबूतरे को पूरा करने का निर्देश दिया। भवन की गुणवत्ता विहीन रंगाई पुताई पर भी सीडीओ नाराज दिखे। थाना परिसर में बन रही प्लेन बाउंड्री वॉल का स्टीमेट बनाने वाले संबंधित जेई की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए मौजूद बीडीओ विवेकानंद मिश्र को उसे सही कराने का निर्देश दिया। सीडीओ ने थाना परिसर की साफ सफाई पर प्रभारी निरीक्षक रजनीश राय पर खुशी व्यक्त किया। इस दौरान बीडीओ विवेकानंद मिश्र, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राज शेखर पांडेय, एपीओ मेराजुल हक, सोमनाथ मिश्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।