CMO Inspects Health Centers 10 Employees Absent Salary Deduction Imposed सीएमओ के निरीक्षण में तीन चिकित्सक समेत 10 कर्मी मिले अनुपस्थित, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsCMO Inspects Health Centers 10 Employees Absent Salary Deduction Imposed

सीएमओ के निरीक्षण में तीन चिकित्सक समेत 10 कर्मी मिले अनुपस्थित

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 11 May 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
सीएमओ के निरीक्षण में तीन चिकित्सक समेत 10 कर्मी मिले अनुपस्थित

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांथा व अरबन पीएचसी मेहदावल का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन चिकित्सक समेत कुल 10 कर्मी गैरहाजिर मिले। उन्होंने सभी अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। सीएमओ की इस कारवाई से कर्मियों में हड़कंप मच गया है। सीएमओ सुबह दस बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांथा पहुंचे। वहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. उमर हसमत अंसारी मौजूद मिले। उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर को देखा। जिसमें बाबू राघव सिंह लगातार तीन दिनों से गैर हाजिर रहे। रजिस्टर पर उनका हस्ताक्षर नहीं रहा।

इस पर उन्होंने प्रभारी से पूछा कि आखिर इस पर क्यों नहीं अनुपस्थित किया गया। कड़ी फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई। वहीं दीन बंधु नायक, जफरुद्दीन अली का भी रजिस्टर पर दो दिन से हस्ताक्षर नहीं रहा। डा. निकहत, डा. सिराजुद्दीन, महेश, सर्वजीत यादव बीसीपीएम, प्रशांत कुमार सिंह, दिलीप कुमार आर्या अनुपस्थित मिले। इसके बाद उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। परिसर में गंदगी होने पर नाराजगी जताई। बेड पर चद्दर नहीं लगे रहे। दवाओं की उपलब्धता वाली लिस्ट नहीं लगी रही। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बैठने के लिए बने बेंच पर गंदगी होने पर तुरंत सफाई करने को कहा। इसके बाद उन्होंने बीएचएनडी सेशन के बारे में जानकारी ली। उपकेंद्र पसाई के लेदवा व मुड़िया कला उपकेंद्र के साड़ा में हो रहे टीकाकरण सत्र को देखा। वहां पर सब ठीक रहा। इसके बाद वे अरबन पीएचसी मेंहदावल पर पहुंचे। यहां पर चिकित्सक डा. सत्यप्रकाश गैरहाजिर रहे। वे अब तक दस दिन से अधिक की छुट्टी ले चुके हैं जब कि चालिस दिन से अधिक अवकाश विभाग के द्वारा नहीं मिल सकता। इस पर उन्होंने सीएचसी मेंहदावल के प्रभारी डा. आईडी गौरव को जांच करने के निर्देश दिए। सीएमओ के इस कारवाई से कर्मियों में खलबली मची है। जो कर्मी गैरहाजिर मिले हैं उनका एक दिन का वेतन बाधित कर दिया गया है। सभी को समय से अपने तैनाती स्थल पर मौजूद रहना चाहिए। अब सभी स्वास्थ्य केंद्रो का औचक निरीक्षण किया जाएगा। डा. रामानुज कन्नौजिया, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।