Health Department Inspects Hospitals in Santkabir Nagar Revokes Registrations चार अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त, दो का आयुष्मान का पंजीकरण खत्म, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsHealth Department Inspects Hospitals in Santkabir Nagar Revokes Registrations

चार अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त, दो का आयुष्मान का पंजीकरण खत्म

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंजीकृत अस्पतालों का निरीक्षण किया। कई अस्पतालों में चिकित्सक उपस्थित नहीं मिले और मरीजों का उपचार अप्रशिक्षित कर्मियों द्वारा किया जा रहा था। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 11 April 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
चार अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त, दो का आयुष्मान का पंजीकरण खत्म

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सीएमओं के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंजीकृत अस्पतालों का अभिलेखों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान जिन चिकित्सकों के नाम से अस्पतालों का पंजीकरण किया गया था वे मौके पर मौजूद नहीं मिले। इतना ही नहीं इन नर्सिंग होम पर मरीजों का अप्रशिक्षित कर्मियों के द्वारा उपचार किया जा रहा था। जिस पर टीम ने इन अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त कर दिया। वहीं दो नर्सिग होम का आयुष्मान का करार भी खत्म कर दिया।

जिले में संचालित पंजीकृत अस्पतालों पर डाक्टरों की उपस्थिति के सत्यापन के लिए एसीएमओ डा.राम रतन, डा. शैलेंद्र कुमार सिंह, डा. मुबारक अली, राजेंद्र कुमार व शशिभूषण वर्मा के साथ टीम सबसे पहले अवध हास्पिटल पर पहुंची। वहां पर एक मरीज भर्ती मिला। जब संचालक से जिस डाक्टर के नाम से अस्पताल का पंजीकरण किया गया था उसके बारे में जानकारी ली गई तो वे मौके पर मौजूद नहीं मिले। उनके द्वारा बताया गया कि वे बाहर गए हैं अभी आ जाएंगे। मेंदावल बाईपास के पास स्थित स्टार हास्पिटल पर टीम के पहुंचने पर संचालक कमरुल अफाक ने बताया गया कि अस्पताल में 6 मरीजों का आपरेशन किया गया है। जिसमें शाह आलम, आकवरुन्निशा, सरिता पाल, हाजिरा के पित्त की थैली का आपरेशन किया गया था। जब टीम ने यह पूछा कि किसने आपरेशन किया तो संचालक द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। जबकि इस अस्पताल का पंजीकरण डा. आरएस श्रीवास्तव की डिग्री पर किया गया था। जबकि यह अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत भी पंजीकृत है। इसके बाद टीम मेहदावल बाईपास स्थित बाला जी हास्पिटल पर पहुंची। वहां पर भी न तो डाक्टर मिले न ही कोई मरीज। पुरानी सब्जी मंडी स्थित अनामिका हास्पटिल पर भी डाक्टर मौजूद नहीं मिले। इन हास्पिटलों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया। वही संस हास्पिटल व बालाजी हस्पिटल हैंसर बाजार का आयुष्मान योजना के तहत किए गए पंजीकरण को भी निरस्त किया गया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में खलबली मच गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।