ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चिकित्सालय रहा अलर्ट
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आपरेशन सिंदूर शुरू होने के साथ भारत पाक के बीच में

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आपरेशन सिंदूर शुरू होने के साथ भारत पाक के बीच में लंबा संघर्ष खिंचने के आसार दिख रहा था। इसी के मद्देनजर गांव से लेकर शहर तक के चिकित्सालयों को एलर्ट कर दिया गया था। दवाओं की किट तैयार कर दी गई थी। आक्सीजन प्लांट से लेकर वार्ड तक को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया था। विभाग किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहा। संघर्ष विराम की घोषणा होते ही लोगों ने राहत की सांस ली। देश की एकता और अखंडता पर जब भी खतरा आता है तब स्वास्थ्य विभाग का रोल अहम हो जाता है।
वैसे सामान्य दिनों में उनकी जरूरत केवल मरीजों की इलाज करने तक ही सीमित रहती हैं। देश में पहलगाम घटना के बाद से ही चिकित्सक संवर्ग में उबाल रहा। पैरामेडिकल स्टाफ भी शत्रु से बदला लेने के लिए बेताब रहा। अस्पताल के कर्मचारियों का कहना था कि सेनाएं पड़ोसी मुल्क पर हमला करें जरूरत पड़ेगी तो हम भी साथ हैं। हर मौके पर दुश्मन के हलक में ऐसे इंजेक्शन डालेंगे जो कभी बिस्तर से नहीं उठ पाएंगे। हालांकि वह हालत पैदा होती उसके पहले ही संघर्ष विराम हो गया। आपरेशन सिंदूर शुरू होने के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी ने गांव से लेकर शहर के तक चिकित्सालयों में इमरजेंसी किट तैयार करवा लिया था। इसके अलावा पीएचसी-सीएचसी पर आक्सीजन कंसन्ट्रेटर को भी एक्टिव मोड में रखा गया था। मुख्य चिकित्साधिकारी ने पीएचसी-सीएचसी पर दवाओं की किट के साथ साथ बेड व अन्य साजोसमान को तैयार कर रखा था। वहीं जिला चिकित्सालय में एक वार्ड को पूरी तरह से आरक्षित रखा गया। वेंटिलेटर से लेकर आक्सीजन प्लांट तक की गुणवत्ता परखी गई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम रतन ने बताया कि सारी तैयारी पूरी रही। विभाग को किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम बना दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।