Major Drug Bust at Indo-Nepal Border 600 Bags of Bran Seized सड़क किनारे 600 बोरा ब्रान लावारिस हाल में मिला, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMajor Drug Bust at Indo-Nepal Border 600 Bags of Bran Seized

सड़क किनारे 600 बोरा ब्रान लावारिस हाल में मिला

Santkabir-nagar News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस व कस्टम की निगहबानी तेज

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 28 March 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे 600 बोरा ब्रान लावारिस हाल में मिला

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस व कस्टम की निगहबानी तेज हो गई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस व निचलौल कस्टम की संयुक्त टीम ने लक्ष्मीपुर खुर्द में छापेमारी की। इस दौरान सड़क के किनारे पड़ा लावारिश हालत में पड़ा 600 बोरा ब्रान बरामद हुआ। बरामद ब्रान को पिकअप से विधिक कार्रवाई के लिए निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा रात में की गई इस कार्यवाही से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को भी छापेमारी जारी है।

लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज अभय नारायण सिंह ने बताया कि बुधवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नेपाल सामान भेजने के फिराक में हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निचलौल कस्टम को सूचना दी गई। निचलौल कस्टम इंस्पेक्टर अभय कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर ज्ञान प्रकाश, उदय भान, प्रमोद कुमार, कवि कुमार व मनीष कुमार के साथ छापेमारी की गई। इसमें लक्ष्मीपुर खुर्द गांव के मुख्य बाजार की सड़क के किनारे लावारिश हालत में 600 बोरा ब्रान बरामद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।