Patient s Husband Alleges Fraud at Aryan Hospital Investigation Launched जांच टीम के सामने पीड़ित ने आर्यन हॉस्पिटल पर लगाए गंभीर आरोप, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPatient s Husband Alleges Fraud at Aryan Hospital Investigation Launched

जांच टीम के सामने पीड़ित ने आर्यन हॉस्पिटल पर लगाए गंभीर आरोप

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मंगलवार को आर्यन हॉस्पिटल पर उपचार कराने वाले मरीज के पति

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 22 April 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
जांच टीम के सामने पीड़ित ने आर्यन हॉस्पिटल पर लगाए गंभीर आरोप

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मंगलवार को आर्यन हॉस्पिटल पर उपचार कराने वाले मरीज के पति ने सीएमओ के द्वारा गठित जांच टीम के सामने अपना बयान दर्ज करवाया। पीड़ित ने टीम को बताया कि वहां पर केवल मरीजों को परेशान कर ठगी का कार्य किया जाता है। मेरे पत्नी की तबियत ठीक नही हो रही है। मेरे पास जो भी पूंजी रही वह अस्पताल वालों ने ले लिया। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित के साथ विभाग भी संबंधित पर मुकदमा जल्द दर्ज करवा सकता है। इससे अब अस्पताल संचालक की समस्याएं बढ़ती नजर आ रही हैं।

बघौली बाजार के पास स्थित आर्यन हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। उक्त अस्पताल पर धमैचा गांव निवासी हरिश्चंद्र ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उनका आरोप था कि उनकी पत्नी रीना देवी को पेट दर्द की शिकायत ज्यादातर होती रहती थी। उनके रिस्तेदार ने बघौली बाजार स्थित आर्यन हॉस्पिटल पर उपचार कराने की सलाह दी। उनके सलाह पर वे पत्नी को लेकर पहुंचे। अस्पातल के चिकित्सक ने बताया कि बाईं किडनी में 20 एमएम और चार एमएम की पथरी है। इसका ऑपरेशन बुहत ही आवश्यक है। चिकित्सक के सलाह पर पत्नी को भर्ती किया। 16 फरवरी को ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अस्पताल के संचालक व चिकित्सक ने पथरी दिखाते हुए दावा किया कि मरीज की किडनी से इसे निकाला गया है। कुछ दिन भर्ती करने के बाद उन्हे अस्पताल से ठीक होने का दावा कर डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान उपचार के नाम पर कई बार में 4.5 लाख रुपये लिए गए। लेकिन जब उन्हे दुबारा वही समस्या होने लगी तो दूसरे अस्पताल पर दिखाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि इनके किडनी में पथरी है और कोई ऑपरेशन नही किया गया है। उक्त मामले में सीएमओ ने स्वयं सोमवार को छापेमरी की थी। लेकिन टीम के पहुंचने के पहले संचालक सहित सभी फरार हो गए। इसी प्रकरण में मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पर पीड़ित हरिश्चंद्र ने जांच टीम के सामने बयान दर्ज करवाया। पीड़ित ने अस्पताल पर कई गंभीर आरोप लगाए । इससे अब अस्पताल संचालक की मुश्किले बढ़ गई हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।