Poor Infrastructure and Lack of Basic Amenities in Mehandawal s New Market Neighborhood जरूरी सुविधाओं की कमी से दुश्वारियां झेल रहे नागरिक, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPoor Infrastructure and Lack of Basic Amenities in Mehandawal s New Market Neighborhood

जरूरी सुविधाओं की कमी से दुश्वारियां झेल रहे नागरिक

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के मेंहदावल के नई बाजार मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। टूटी सड़कें, गंदगी और स्वच्छ पानी की अनुपलब्धता लोगों के लिए बड़ी समस्याएं बन गई हैं। सफाई और जल निकासी की स्थिति खराब है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 11 April 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
जरूरी सुविधाओं की कमी से दुश्वारियां झेल रहे नागरिक

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सबसे पुराने नगर पंचायत में शुमार मेंहदावल का नई बाजार मोहल्ला विकास के दावों को आइना दिखा रहा है। यहां की हालत यह है कि मूलभूत सुविधाएं ही बदहाल हैं। टूटी सड़कें व नालियां, कूड़े के ढेर के बीच गुजरना, स्वच्छ पानी न मिलना लोगों की प्रमुख समस्या है। नाली से उठती दुर्गंध से परेशान लोग बरसात के समय संक्रामक रोग फैलने को लेकर डरे रहते हैं। वार्ड की हालत बद से बदतर हो गई है। जरूरी सुविधाओं की कमी से मोहल्लावासी लगातार दुश्वारियां झेल रहे हैं। वार्ड की सड़क टूटकर जर्जर हो गई है। गंदी नाली और जल-निकासी की समस्या से लोग रोज दो-चार हो रहे हैं। साफ-सफाई व गंदगी से किसी भी समय संक्रामक रोग फैलने की आशंका से वार्डवासी भयभीत हैं। जानकारी के बाद भी जिम्मेदार समस्या का समाधान नहीं करा रहे हैं। इसे लेकर वार्डवासियों में आक्रोश है।

नई बाजार मोहल्ला जिम्मेदारों की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। यहां विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित है। चहुंओर दुर्व्यवस्थाओं का बोलबाला बना हुआ है। मोहल्ले में बनी सीसी, इंटरलाकिंग सड़क व नाली खस्ताहाल में पंहुच गई है। जिम्मेदार वार्ड के विकास को लेकर लापरवाह बने हैं। टूटी नालियों से अक्सर गंदा पानी सड़क पर फैलता रहता है। शनिचरा बाबा स्थान जाने वाले रास्ते पर कूड़ा, बजबजाती नालियां व गदंगी की वजह से लोगों को पूजा-पाठ में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खुले नाले और नाली में गंदे पानी से उठते दुर्गंध व मच्छरों के पनपने इसके आस-पास रहने वाले लोगों का हाल-बेहाल है। वैसे तो मोहल्ले साफ-सफाई का काम प्रतिदिन किया जाता है, लेकिन कूड़ा निस्तारण की सही व्यवस्था न होनी परेशानी कम नहीं हो रही है। सड़कों की बात करे तो वर्षों से मरम्मत कार्य न कराए जाने से इंटरलाकिंग सड़क कई जगहों पर टूट चुकी है या जर्जर हालात में पहुंच चुकी है। सड़क पर जगह-जगह टूटी ईंट फैली हुई है। पीने का स्वच्छ पानी भी लोगों को मयस्सर नहीं होता है। कुछ साल पहले टोटी के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई। लेकिन कुछ जगहों पर ही पाइप-लाइन बिछ पाई। मोहल्ले के पास ही ओवर हेड टैंक का निर्माण भी हुआ। लेकिन शुद्ध पानी मिलने का सपना साकार नहीं हो सका। मोहल्ला में लगे हैंड़पंप बेपानी हो गए हैं। कुछ चालू हालत में है तो वह भी दूषित पानी दे रहे हैं। गंदगी की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। लोगों ने कहा कि शिकायत के बाद भी जिम्मेदार सड़क निर्माण कराने की कौन कहे मरम्मत कार्य नहीं करा रहे हैं। कहीं-कहीं अतिक्रमण की वजह से सड़क पर आमने-सामने दो चार पहिया वाहन आमने-सामने नही निकल पाते है। घनी आबादी व सकरी गलियों वाले वार्ड का विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। नालियों की समस्या से बरसात होते ही लोगों के घरों की पानी सड़कों पर ओवर फ्लो होता रहता है।

---------------------------------------

शनिचरा बाबा स्थान का नहीं हो पाया कायाकल्प

नई बाजार मोहल्ले में तुरहा समाज का शनिचरा बाबा स्थान एक प्रमुख स्थान है। जो वर्षों से समाज के लोगों की आस्था केन्द्र बना हुआ है। बड़ी संख्या में यहां लोग रोज पूजा-पाठ करने आते हैं। उज्जैनी पर्व पर यहां एक बड़ा मेला लगता है। लेकिन उपेक्षा की वजह से अभी तक इसका सुन्दरीकरण परवान नहीं चढ़ पाया। मंदिर के आस-पास झाड़-झंखाड़ का ढेर लगा रहता है। शनिचरा बाबा स्थान की जोड़ने वाली सड़क पर जगह-जगह गंदगी का ढेर बना रहता है। वहीं स्थान की सुरक्षा न होने से छुट्टा जानवर घूमते रहते हैं।

--------------------------------------------

जल-निकासी की समस्या से आए दिन पसरता रहता है गंदा पानी

इस मोहल्ले की जल निकासी की समस्या प्रमुख समस्याओं में से एक है। नालियों में पटी गंदगी, चोक होने तथा कुछ जगहों पर नालियों के न होने से आए दिन गंदा पानी सड़क पर पसरता रहता है। बारिश होती ही जल निकासी की समस्या बद से बदतर हो जाता है। हालात यह हो जाते हैं कि लोगों के घरों में गंदा पानी घुसने लगता है। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि जल निकासी की समस्या से आए दिन गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। वार्ड के जिम्मेदार को इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर ठोस उपाए कराया जाना चाहिए।

-----------------------------------

मोहल्ले के लोगों को नहीं मिल पा रहा स्वच्छ पानी

वार्ड में रहने वाले लोगों ने कहा कि शहर में रहते हुए गांव से बदतर हालत हो गई है। जिम्मेदारों की उपेक्षा के चलते वार्ड की हालात दिन ब दिन खराब होती चली जा रही है। शुद्घ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगाए ज्यादातर इंडिया मार्का हैंडपम्प खराब हो गए है। कुछ चालू हालत में है तो इससे जल-जनित बीमारी होने की आशंका से सभी परेशान है। नई पाइप लाइन बिछाकर टोटी का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की पहल शुरू की गई, ओवर हेड टैक व पंप हाउस का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया। लेकिन योजना परवान नही चढ़ पाई। जिसकी वजह से पेयजल की समस्या से छुटकारा नही मिल पाया है।

------------------------------------------

बीज गोदाम से आने वाली सड़क हुई जर्जर :

मोहल्ले में आवागमन की सुविधा के लिए राजकीय बीज गोदाम के बगल से एक सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। मोहल्ले की जोड़ने वाली यह सीसी सड़क जगह-जगह टूटकर जर्जर हालत में पहुंच गई है। सड़क पर जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं। इस सड़क की सफाई नहीं होती है। इससे सड़क के किनारे झाड़-झंखाड़ लगा हुआ है। झाड़ झंखाड़ के चलते इस सड़क से आने पर विषैले जंतुओं का भय बना रहता है। लगातार दुश्वारियां झेल रहे लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

ईओ पंकज कुमार ने कहा कि नगर के सभी वार्डों के विकास के लिए काम कराया जा रहा है। नई बाजार मोहल्ले की सारी समस्याएं दूर होंगी। विकास को लेकर कई प्रस्ताव पास हुए हैं। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। नगर के विकास का लेकर कई योजनाएं तैयार हैं। जिस वार्ड से समस्या सामने आ रही है उसे तत्काल दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है।

चेयरमैन लक्ष्मी निषाद ने कहा कि सफाई, सड़क, नाली, पथ-प्रकाश पर बेहतर तरीके से काम हो रहा है। नई बाजार मोहल्ले विकास में पीछे नहीं रहेगा। वार्ड में कोई समस्या हो होगी तो उसे दूर कराया जाएगा। नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मोहल्ले के विकास को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।