Siddharth University Exams Begin in Santkabirnagar Strict Anti-Cheating Measures Implemented जिले में 53 केन्द्रों पर आज से शुरू होंगी सम सेमेस्टर की परीक्षाएँ, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSiddharth University Exams Begin in Santkabirnagar Strict Anti-Cheating Measures Implemented

जिले में 53 केन्द्रों पर आज से शुरू होंगी सम सेमेस्टर की परीक्षाएँ

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षाएं गुरुवार से जिले में 53

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 17 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
जिले में 53 केन्द्रों पर आज से शुरू होंगी सम सेमेस्टर की परीक्षाएँ

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षाएं गुरुवार से जिले में 53 केन्द्रों पर शुरू होंगी। इसकी तैयारी के लिए नोडल केन्द्र हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को प्राचार्य प्रो. ब्रजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्राचार्य ने नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि जिले में 53 केन्द्रों पर परीक्षाएँ आयोजित होंगी। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय को जिले का नोडल केंद्र बनाया गया है। प्राचार्य ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय नक़लविहीन परीक्षा के लिए कृत संकल्पित है। महाविद्यालय में तीन चरणों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। महाविद्यालय के नियंता मण्डल द्वारा गेट पर चेकिंग की जाएगी। किसी तरह का इलेक्ट्रानिक सामान जैसे मोबाईल, स्मार्टवॉच, ब्लूट्रुथ आदि बैन रहेगा। परीक्षा के दौरान महाविद्यालय में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा कक्ष में चेंकिंग के लिए आंतरिक सचल दल का भी गठन किया गया है। बैठक में प्रो. प्रताप विजय कुमार, प्रो. विजय राय, डॉ. अमर सिंह गौतम, डॉ. पूर्णेश नारायण सिंह, डॉ. शशिकांत राव, नेहा सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. मनोज वर्मा, विद्याभूषण, दीप्शी सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।