थाना समाधान दिवस में छाया रहा राजस्व विवाद का मुद्दा
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले के सभी थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले के सभी थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीना ने बखिरा थाने पर फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान राजस्व का मुद्दा छाया रहा। कुल 88 शिकायतें आई। जिसमें से राजस्व के 82 और पुलिस से संबंधित 04 मामले शामिल रहे। इसमें सिर्फ राजस्व के 09 मामले और पुलिस के 02 मामले मौके पर निस्तारित किए गए। शेष मामलों को संबंधितों को निस्तारण के लिए सुपुर्द कर दिया गया। डीएम आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीना बखिरा थाने पर आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे और फरियादियों की समस्याएं सुनी।
यहां राजस्व से संबंधित 09 मामले आए और एक भी ममाले का निस्तारण नहीं हो पाया। अधिकारियों ने पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें। जिससे समय से उचित कार्रवाई हो सके। इसी तरह खलीलाबाद में सीओ सदर अजीत चौहान ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। यहां सभी 19 मामले राजस्व के आए। जिसमें से एक मामला निस्तारित हुआ। दुधारा में राजस्व के पांच और पुलिस का एक मामला आया। जबकि धनघटा में राजस्व के 11 और पुलिस के दो, महुली में राजस्व के सिर्फ 16 मामले आए। मेंहदावल में राजस्व के 10 और पुलिस का एक मामला, बेलहर में राजस्व के 09 और धर्मसिंहवा में राजस्व के 03 मामले आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।