Tragic Drowning Incident in Saryu River Claims Two Lives During Wedding Ceremony संतकबीरनगर के बिड़हरघाट पर स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबकर दो लोगों की मौत , Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTragic Drowning Incident in Saryu River Claims Two Lives During Wedding Ceremony

संतकबीरनगर के बिड़हरघाट पर स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबकर दो लोगों की मौत

Santkabir-nagar News - सतंकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के बिड़हरघाट पर सोमवार को स्नान करते समय सरयू नदी में दो लोग डूब गए। वे अम्बेडकरनगर जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीन घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 28 April 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
संतकबीरनगर के बिड़हरघाट पर स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबकर दो लोगों की मौत

सतंकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। थाना धनघटा के बिड़हरघाट पर सोमवार को सुबह स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। ये लोग अम्बेडकरनगर जिले के थाना जहांगीरगंज के हुसैनपुर खुर्द में एक वैवाहिक आयोजन में शामिल होने आए थे। सुबह स्नान के लिए यहां आए थे। मौके पर पहुंची धनघटा पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर घंटों बाद शवों को निकलवाया। मरने वालों में एक जिला सुल्तानपुर के थाना चांदा के रजवाड़ा रामपुर और दूसरा बस्ती जिले के गांव इमलिया थाना परशुरामपुर का निवासी था। पुलिस के अनुसार आकाश मिश्रा पुत्र साकेत मिश्रा निवासी हुसैनपुर खुर्द थाना जहांगीरगंज जनपद आजमगढ़ ने धनघटा पुलिस को दूरभाष पर सूचना दी। बताया कि सरयू स्नान के लिए बिड़हरघाट पर आए थे। उनके साथ भूपेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी दिल्ली, अनु पुत्र स्व. महेन्द्र सिंह निवासी दिल्ली, शिवांश पुत्र अजय तिवारी निवासी तिवारीपुर, वरुण पाण्डेय पुत्र देवी प्रसाद पाण्डेय निवासी गोसाईगंज, रवि रावत पुत्र अशोक निवासी रजवाड़ा रामपुर थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर, प्रणव पाण्डेय पुत्र विजयशंकर निवासी इमलिया गांव थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती शादी समारोह में शामिल होने के लिए विजयभान मिश्रा पुत्र रामलक्षण मिश्रा निवासी हुसैनपुर खुर्द थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर के यहां आए हुए थे। सोमवार को सुबह करीब 10.00 बजे के आस पास आकाश के साथ ये लोग नहाने के लिए बिड़हरघाट आये हुए थे। आकाश के अनुसार नहाते समय रवि रावत पुत्र अशोक निवासी रजवाड़ा रामपुर थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर व प्रणव पाण्डेय पुत्र विजयशंकर निवासी इमलिया गांव थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती नदी में डूब गए हैं।

सूचना पर बिड़हरघाट पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से सरयू नदी में तलाश शुरू कराई। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों का शव नदी से निकलवाया गया। शवों के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।