फांसी लगाकर युवती ने जान दी
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के जगदीशपुर गांव में 20 वर्षीय संजना ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने सुबह दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला। खिड़की से देखने पर पता चला कि वह लटक रही थी।...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक युवती ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जगदीशपुर गांव निवासी संजना (20) पुत्री राजू गौड़ ने बुधवार की रात फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। सुबह सोकर उठे परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो नहीं खुला। खिड़की से देखा तो वह लटक रही थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलवाकर कर शव को उतरवाया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।