ट्रेनों के रूट परिवर्तन से परेशान हो रहे यात्री
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के रूट परिवर्तन से परेशान होना पड़ रहा है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड की रिमाडलिंग का कार्य करने के लिए मेगा ब्लाक की चलते कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया गया। वहीं शहीद एक्सप्रेस ट्रेन 3 मई तक के लिए कैंसिल कर दी गई है। गोरखपुर से गोण्डा तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी निरस्त रहीं। इसके चलते लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ीं। लोगों ने समय से पहुंचने के लिए बसों का सहारा लिया। जिनकों यात्रा करना जरूरी है वे गोरखपुर जाकर ट्रेनें पकड़ रहे हैं।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड की रिमाडलिंग का कार्य करने के चलते खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन कम हो गया है। यह कार्य तीन मई तक चलेगा। इसलिए कई ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। वहीं कई निरस्त भी कर दी गई हैं। जिले के रेलवे स्टेशन से लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बंग्लौर, अहमदाबाद, राजस्थान, प्रयागराज समेत अन्य शहरों को जाने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री निकलते हैं। इससे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अधिक भीड़ लग जाती है। ट्रेनों का रूट परिवर्तन होने के चलते लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे हैं। इससे मेंहदावल बाईपास पर यात्रियों की भीड़ भी हो रही है। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे राम सरन, सुरेन्द्र, सुनीता, श्यामकली, राम अवध, विश्वनाथ, शिवकुमार, विनोद कुमार व अन्य यात्रियों ने बताया कि उनकी ट्रेन को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है। मजबूरी में ट्रेन पकड़ने के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाना पड़ रहा है। गनीमत यह है कि हम लोगों के पास अभी भरपूर समय है। आसानी से वहां तक हम सब पहुंच जाएंगे। खलीलाबाद स्टेशन अधीक्षक एके गौड़ ने बताया कि कुछ ट्रेन निरस्त कर दी गई हैं। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।