ट्रेनों की जानकारी लौट जा रहे यात्री
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के न
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के न आने से अब यात्री पूछतांछ काउंटर से जानकारी लेकर वापस लौट जा रहे है। यात्री रोडवेज बसों से यात्रा करने के लिए मेहदावल बाईपास पर रवाना हो रहे हैं। रेलवे द्वारा 12 अप्रैल से मेगा ब्लाक लिया गया है। इससे दो दर्जन से अधिक रेलगाड़ी निरस्त हो गई है। वहीं कुछ के रूट का परिवर्तन किया गया है। इससे अब बसों की सीटें फुल हो जा रही हैं। बसों के यात्रियों से ओवरलोड रहने से खड़े होकर भी यात्रा करने के लिए मुश्किल से जगह मिल रही है।
गोरखपुर में मेगा ब्लाक होने से जिले से ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबत हो गई है। स्टेशन से मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज समेत अन्य प्रमुख शहरों को जाने वाली ट्रेन स्टेशन से नहीं गुजर रही है। यह हालत बीते 12 तो से ही है। विभागीय जानकारी के अनुसार यह मेगा ब्लाक 3 मई तक हो सकता है। जिन यात्रियों को ट्रेन के निरस्त न होने की जानकारी नहीं रही वे स्टेशन पर आकर ट्रेन के बारे में पूछतांछ काउंटर से जानकारी लेकर वापस लौट जा रहे हैं। स्टेशन से अधिकांश ई रिक्शा के माध्यम से मेंहदावल बाईपास पहुंच रहे हैं। रोडवेज की बसें जैसे ही आ रही हैं उनकी सीटें भर जा रही है। अधिकांश यात्री तो खड़े होकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सफर कर रहे हैं। मंगलवार को स्टेशन पर लुधियाना जाने के के लिए पहुंचे रामदयाल, शिवदयाल, राजेश कुमार, विरेंद्र कुमार, झिनका समेत अन्य लोगों ने बताया कि उन लोगों को ट्रेन के निरस्त होने की जानकारी नहीं रही। यहां पर आने पर जानकारी हो रही है कि संबंधित ट्रेन निरस्त है। ऐसे में अब हम सब रोडवेज का सफर करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।