एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने छड़ी ले जाने से रोका, दिव्यांग की छूट गई फ्लाइट
- दिव्यांग फेडरेशन, दिल्ली के अध्यक्ष संतदेव चौहान का कहना है कि वह 85 प्रतिशत दिव्यांग हैं। ऐसी स्थिति में कही भी जाने के लिए लकड़ी की स्टिक (छड़ी) का इस्तेमाल करते हैं। 19 जनवरी को वह गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए अकेले यात्रा कर रहे थे।

Airport News: दिव्यांग फेडरेशन, दिल्ली के अध्यक्ष संतदेव चौहान ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि बीते रविवार को गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने के दौरान छड़ी को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की। साथ ही दिव्यंगता का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने मामले की शिकायत गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन से की है।
संतदेव चौहान का कहना है कि वह 85 प्रतिशत दिव्यांग हैं। ऐसी स्थिति में कही भी जाने के लिए लकड़ी की स्टिक (छड़ी) का इस्तेमाल करते हैं। गत 19 जनवरी को गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए अकेले यात्रा कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: गेमिंग पोर्टल ठगी गैंग ने अपार्टमेंट के 4 फ्लैटों में डाला था डेरा, FIU के अलर्ट पर पकड़े गए 29 युवक
इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने फ्लाइट में स्टिक ले जाने से रोक दिया, जबकि, बिना स्टिक के वह एक भी कदम नहीं चल सकते हैं। इस दौरान एडजेस्टबल लोहे या स्टील की स्टिक ले जाने की बात कही गई। सुरक्षाकर्मियों की जिद की वजह से सुबह 11.30 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिको की फ्लाइट छूट गई। काफी निवेदन के बाद इंडिगो ने शाम 420 बजे की दूसरे फ्लाइट का टिकट उपलब्ध कराया।
यह भी पढ़ें: युवक को शिक्षक की नौकरी का झांसा दे ठग लिए 18 लाख, 5 महीने नौकरी भी कराई; ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा
क्या बोले एयरपोर्ट निदेशक
एयरपोर्ट निदेशक रजनीश कुमार परासर ने कहा कि यात्री की छड़ी मानक के अनुसार नहीं थी। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए ही सुरक्षाकर्मियों ने नियम के अनुसार यात्री को छड़ी ले जाने से रोका था। इस दौरान कुछ यात्रियों के साथ वह अभद्र व्यवहार कर रहे थे। बाद में यात्री के निवेदन पर दूसरी फ्लाइट से जाने दिया।