security personnel at airport stopped him from carrying stick disabled person missed his flight एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने छड़ी ले जाने से रोका, दिव्यांग की छूट गई फ्लाइट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़security personnel at airport stopped him from carrying stick disabled person missed his flight

एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने छड़ी ले जाने से रोका, दिव्यांग की छूट गई फ्लाइट

  • दिव्यांग फेडरेशन, दिल्ली के अध्यक्ष संतदेव चौहान का कहना है कि वह 85 प्रतिशत दिव्यांग हैं। ऐसी स्थिति में कही भी जाने के लिए लकड़ी की स्टिक (छड़ी) का इस्तेमाल करते हैं। 19 जनवरी को वह गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए अकेले यात्रा कर रहे थे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, गोरखपुरWed, 22 Jan 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने छड़ी ले जाने से रोका, दिव्यांग की छूट गई फ्लाइट

Airport News: दिव्यांग फेडरेशन, दिल्ली के अध्यक्ष संतदेव चौहान ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि बीते रविवार को गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने के दौरान छड़ी को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की। साथ ही दिव्यंगता का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने मामले की शिकायत गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन से की है।

संतदेव चौहान का कहना है कि वह 85 प्रतिशत दिव्यांग हैं। ऐसी स्थिति में कही भी जाने के लिए लकड़ी की स्टिक (छड़ी) का इस्तेमाल करते हैं। गत 19 जनवरी को गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए अकेले यात्रा कर रहे थे।

इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने फ्लाइट में स्टिक ले जाने से रोक दिया, जबकि, बिना स्टिक के वह एक भी कदम नहीं चल सकते हैं। इस दौरान एडजेस्टबल लोहे या स्टील की स्टिक ले जाने की बात कही गई। सुरक्षाकर्मियों की जिद की वजह से सुबह 11.30 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिको की फ्लाइट छूट गई। काफी निवेदन के बाद इंडिगो ने शाम 420 बजे की दूसरे फ्लाइट का टिकट उपलब्ध कराया।

क्‍या बोले एयरपोर्ट निदेशक

एयरपोर्ट निदेशक रजनीश कुमार परासर ने कहा कि यात्री की छड़ी मानक के अनुसार नहीं थी। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए ही सुरक्षाकर्मियों ने नियम के अनुसार यात्री को छड़ी ले जाने से रोका था। इस दौरान कुछ यात्रियों के साथ वह अभद्र व्यवहार कर रहे थे। बाद में यात्री के निवेदन पर दूसरी फ्लाइट से जाने दिया।