विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को गांव में निकाली रैली
Shahjahnpur News - सिंधौली में कम्पोजिट विद्यालय बढ़ेला के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली का उद्देश्य छात्रों का प्रवेश और उपस्थिति बढ़ाना था। शिक्षकों ने अभिभावकों को...

सिंधौली। विद्यालय में छात्रों का प्रवेश प्रवेश औऱ उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से कम्पोजिट विद्यालय बढ़ेला के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक जागरूकता रैली का आयोजन किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने शिक्षा सम्बन्धी स्लोगन बोलकर ग्रामीण बस्ती में बच्चों को शिक्षा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय स्टाफ ने गांव के प्रत्येक घर तक पहुंचकर अभिभावकों से संपर्क किया। शिक्षक अतुल शुक्ला ने छह वर्ष की आयु पूरी कर चुके बालक बालिकाओं के अभिभावकों को प्रवेश सम्बन्धी अपेक्षित जानकारियां प्रदान की। विद्यालय में नामांकित होने के बावजूद स्कूल न जाने वाले बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति पर जोर दिया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरकार द्वारा विद्यालय में चार कम्प्यूटर सेट तथा डिजिटल बोर्ड आदि प्रदान किये गए हैं। जिससे विद्यालय स्तर पर डिजिटल लैब की स्थापना की जा चुकी है। बच्चों को विद्यालय में डिजिटल बोर्ड के जरिए शिक्षा देते हुए प्रतिदिन कम्प्यूटर का संचालन सिखाया जाएगा। जागरूकता रैली के दौरान प्रभारी देवेश सिंह सहित अतुल शुक्ला, राखी सिंह, अनामिका पटेल, उमेश कुमार तथा पवन मिश्र आदि का सहयोग रहा। अभिभावकों ने अपेक्षित सहयोग के लिए स्टाफ को आश्वस्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।